Pages

Wednesday, December 21, 2016

Demonetization - From the Eye of General Public.

Demonetization, First it's a very difficult word to pronounce or remember for the general public, here I am not referring them as "aam aadmi"or "mango man" unless all will directly connect it with the Aam Aadmi Party and The Great Kejriwal Sir.

Now come to the real Demonetization, it's a very fancy word with so much hope and future based on it, which is creating by the present govt sitting in the center, and being in opposition all other party have their moral duty to oppose it. 

In big term where all is directly related to it, every one facing so much problem with this, either in getting cash, pending all important work, daily expenses, long hours in waiting queue, postponing work, daily gossing and fight over money and decisions, daily changing rules creating so much confusions, no hope in coming future to dilute this condition. 

RBI and Bank body become the second "Hitor" in country after the great grand Modi ji. Its seem if u have power, u can say anything which will become rules for general public, and if u think it's wrong , u are free to say anything else any time. 

40 days approx 400 rules, still 10 more days left to pass over. If we watch the news there are so much kiosk in public for this. So many scams, so many raids, so many black money, so many ways to bypass it, "Jitna ghotala in 40 days me hua hai, utna to kabhi nahi hua". 

Future is still hidden somewhere which we can predict only not sure or confirmed, But we hope the situation will change and be better in all respect. 

all are busy in things related to money only, all other works have no any priorities for any one, its good time and things to spend as much time in this and be in limelight for all.

Every one is directly connected with government now, either in trouble or in happy mood. it's the one government who touched every single person of country by their move of demonetization. Future is also depend on the touch whether it's a feature touch or scratch.

Monday, December 5, 2016

Unable to Think or Decide.

सच में कभी कभी बहुत मुश्किल होता है , ये सोच पाना की कौन गलत है और कौन सही, हम कोई गलती बार बार किये जा रहे है , या कोई और हमें न समझ कर गलती पे गलती किये जा रहा है, गुत्थी उलझती ही जा रही है, अब तो ये सोचना भी की कभी सुलझेगी नामुमकिन सा ही लग रहा है?

हम तो तैयार बैठे है अपनी गलती को स्वीकारने के लिए अगर कोई हमसे हुई है, पर कोई हमे समझाए भी तो, या फिर हमे मौका दे की हम उनकी गलतियों को सुधारने की कोशिश या प्रयास करे.

कहते है न एक से भले दो, और दो से भले तीन, पर यहाँ तो तीन ने ही सारी व्यवस्था ख़राब कर के रख दी है, दो ही होते तो ज्यादा सही था. एक कान एक मुह का इतना प्रिय हो गया है की तीसरे की आवाज़ पहचान ही नहीं रहा है, गलती कौन नहीं करता? पर उसे सुधारने की भी कोशिश की जानी चाहिए, समय और दुरी की साथ अगर इसको दुरुस्त नहीं किया गया तो यही गलती अपराध सी लगने लगती है, फिर जब तक इस अपराध की सजा न मुकम्मिल हो, संतोष नहीं मिलता, पर यहाँ तो अपराध घोषित कर सजा तक देने का समय भी नहीं किसी के पास.

अपने दूर और पराये करीब हो गए है, हर बात, हर अपराध के दो पहलू होते है, सिर्फ अपना पक्ष देख कर उसे तय नहीं करना चाहिए, कुछ सामने वाले की परिस्थिति, और मज़बूरी भी हो सकती है. अकेले तो सभी चल सकते है, पर सबको साथ ले के चलने वाले पे क्या बीतती है ये अकेले चलने वाला कब सोचेगा.

अभी समय हाथ से नहीं गया है, जीवन बहुत पड़ा है, सुधार के लिए, कुछ कहो कुछ सुनो, शायद कोई समाधान निकल आये, जिनसे उम्मीद कर सकते है अगर उन्होंने ही साथ छोड़ दिया तो बाकि दुनिया तो पराई है, उसका क्या मोह और चिंता करना.

सभी व्यस्त है अपने जीवन में, कुछ समय निकल कर अगर पुरानी यादो और रिस्तो को दे दिया जाये तो जिंदगी और भी खूबसूरत होगी.


भय ही प्रबल है।

दो उल्लू एक वृक्ष पर आ कर बैठे। एक ने साँप अपने मुँह में पकड़ रखा था।  दूसरा एक चूहा पकड़ लाया था।  दोनों जैसे ही वृक्ष पर पास-पास आकर बैठे।...