Pages

Thursday, April 3, 2025

नया सवेरा

 

नया सवेरा, नई शुरुआत, खुशियों के संग, सपनों के साथ।

जूनियर स्कूल की यादें प्यारी, अब सीनियर स्कूल की बारी।

 

हर कोने में नई उमंग, दिल में उठ रही तरंग।

दोस्त नए, क्लास नई, चुनौतियाँ भी अनजान कई।

 

खुद को साबित करने का मौका, हर कदम पर ज्ञान का झरोखा

शिक्षकों का अनुभव अनमोल, जिंदगी के सफर का एक नया गोल।

 

छोटी यादें पीछे छूट गईं, नई मंज़िलें अब जुड़ गईं।

जूनियर से सीनियर तक का सफर, भर गया दिल में नया हौंसला और असर।

 

बच्चों को उनकी नई यात्रा के पहले दिन की शुभकामनाएँ।

No comments:

नया सवेरा

  नया सवेरा , नई शुरुआत , खुशियों के संग , सपनों के साथ। जूनियर स्कूल की यादें प्यारी , अब सीनियर स्कूल की बारी।   हर कोने में नई उमंग...