Pages

Tuesday, January 8, 2019

कोशिश


कुछ छूटा है, टूटा है, पाने की कोशिश
बेईमान दिल है, मनाने की कोशिश
क्या चाहता हू, क्या नहीं, जान जाने की कोशिश
कही बिगड़ न जाऊ, खुद को, बचाने की कोशिश
हूँ हैरान, परेशान क्यू, समझ जाने की कोशिश
कुछ करने, कुछ पाने, बनाने की कोशिश
है राब्ता इस दुनिया से गहरा मेरा, सबको ये, समझाने की कोशिश
सबको अपना बना, सबका बन जाने की कोशिश
है ख्वाबो में जो, हकीकत में अब, कर गुजर जाने की कोशिश
हूँ नाकाम कुछ इरादो, जज़बातो में, उन्हे पाने की कोशिश
इस राख़ से जीवन को, तारों सा सजाने की कोशिश
छा जाने की बुलंदी पर, सवर जाने की कोशिश
भटका बहुत हूँ, उलझा हुआ हूँ, अब तो सकुन पाने की कोशिश
बस कटे ये जीवन अपनों में अब, उन्हे अपना बनाने की कोशिश
कोशिश, कोशिश, कोशिश, सब कर, सब पा, गुजर जाने कोशिश !!

                          - अमित कुमार श्रीवास्तव

भय ही प्रबल है।

दो उल्लू एक वृक्ष पर आ कर बैठे। एक ने साँप अपने मुँह में पकड़ रखा था।  दूसरा एक चूहा पकड़ लाया था।  दोनों जैसे ही वृक्ष पर पास-पास आकर बैठे।...