Pages

Showing posts with label arvind. Show all posts
Showing posts with label arvind. Show all posts

Tuesday, November 26, 2019

प्रदूषित दिल्ली

बुरा हाल है दिल्ली का
नहीं पता कब होगा ठीक,
कम पटाके, ऑड़ और ईवन
मांगे अब, हरपु से भीख!

लगा लगा के आग पुराली में
कर डाला सब सत्यानाश,
हर साल का यही हाल है
होके रहेगा, दिल्ली का विनाश!

नया कलेंडर बना दिल्ली में
समर, विंटर और पोल्लुसन का,
अब तो फिक्स हैं वकेसन यहाँ
इन तीनों सीजन में, बच्चो का!

मास्क बटें या फ्री हो किराया
या फिर बिजली पानी फ्री,
जब दिल्ली लायक(रहने) ही नहीं तो
क्या करेंगे ले कर जी!

तब भी कोशिश करते रहते
अपने सीएम जी है महान,
कुछ भी कह ले, कुछ भी कर ले
फिर भी सब करते अपमान !!

- अमित
* हरपु:- हर हरियाणा, पु पंजाब

I'm Happy 😂

The President of Zimbabwe is a black African. While giving a speech in Jakarta (Indonesia), he was full of wisdom and humor. He said.. ...