Pages

Friday, January 19, 2018

यही सच है और यही जीवन भी..........

रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान बन्द ही कर रहा था कि एक कुत्ता दुकान में आया ..
उसके मुह में एक थैली थी, जिसमें सामान की लिस्ट और ...
पैसे थे ...
दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उस थैली में भर दिया ...
कुत्ते ने थैली मुह मे उठा ली और चला गया ...
दुकानदार आश्चर्यचकित होके कुत्ते के पीछे पीछे गया ये देखने की इतने समझदार कुत्ते का मालिक कौन है ....
कुत्ता बस स्टाप पर खडा रहा, थोडी देर बाद एक बस आई जिसमें
चढ गया ..
कंडक्टर के पास आते ही अपनी गर्दन आगे कर दी, उस के गले के बेल्ट में पैसे और उसका पता भी था ..
कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट कुत्ते के गले के बेल्ट मे रख दिया ..
अपना स्टाप आते ही कुत्ता आगे के दरवाजे पे चला गया और पूछ हिलाकर कंडक्टर को इशारा कर दिया
और बस के रुकते ही उतरकर चल दिया ...
दुकानदार भी पीछे पीछे चल रहा था ...
कुत्ते ने घर का दरवाजा अपने पैरोंसे २-३ बार खटखटाया ...
अन्दर से उसका मालिक आया और लाठी से उसकी पिटाई कर दी ..
दुकानदार ने मालिक से इसका कारण पूछा .. ??
मालिक बोला .. " कुत्ते ने मेरी नींद खराब कर दी, चाबी साथ लेके नहीं जा सकता था गधा"
जीवन की भी यही सच्चाई है ..
आपसे लोगों की अपे क्षाओं का कोई अन्त नहीं है ..
जहाँ आप चूके वहीं पर बुराई निकाल लेते हैं और पिछली सारी अच्छाईयों को भूल जाते हैं ..

Tuesday, November 21, 2017

जिंदगी बहुत छोटी है....

आज एक माँ को रोते बिलखते देखा, जो बेचारी ये समझ ही नहीं पा रही थी की रोना कैसे है, इतने भाव थे उसके मन मे वो समझ ही नहीं पा रही थी की व्यक्त कैसे करना है, उसकी हालत कभी एक जिंदा लाश जैसी थी, तो कभी उस पागल जैसी जो समझ ही नहीं पाता परिस्थिति और हालात को।

एक लड़का जिसे 14 सालों तक सीने से लगा कर पाला , पल भर मे पराया हो गया था, सफ़ेद कपड़ो मे लिपटा दूर पड़ा था जिसे छूना भी माँ को नसीब नहीं हो रहा था, जिसे नाजो से पाला , महंगे महंगे कपड़ो मे हमेशा राजकुमार की तरह सजाया, आज मामूली सी चादर मे लिपटा, चमक दमक से कोसो दूर, कही खो सा गया था।
 
वो बहन जो भाई, भाई की आवाज लगाए नहीं थकती थी, अपनी हर छोटी से छोटी जरूरतों मे , आज दूर बैठी इसी इंतज़ार मे थी कोई उसे भी बताए क्या हुआ, मेरा भाई क्यू नहीं आ रहा मेरे पास, क्यू वो दूर चुप चाप लेटा है, सफ़ेद कपड़ो मे लिपटा, क्या वो अब मेरी बात नहीं सुनेगा, मेरे साथ हमेशा नहीं चलेगा। बेचारी एक टक निरीह आखो से बस सब कुछ होते हुए देख रही थी, माँ की बेबसी और पिता की लाचारी मे वो खुद को भी बहुत  असहाय महसूस कर रही थी।
 
पिता चाह कर भी रो नहीं पा रहा था, बेचारा अभी भी काम के बोझ तले दबा पड़ा था, खुद को संभाले के सबको, इसी ऊहा पोह मे बस लाल आंखो से सब कुछ चुप चाप किए जा रहा था, रह रह कर हो रही अव्यवस्थाओ से उसका पारा चड़ता पर यह सोच कर चुप हो जाता क्या करे सब कुछ तो खो दिया उसने अब किसके लिए लड़े।
 
सगे संबंधी, दोस्त पड़ोसी सभी देखभाल मे , व्यवस्थावों मे लगे थे, पर क्या कोई इतना सगा है जो उसके नुकसान की भरपाई कर पाता, सब शांतवाना दे रहे है, पर उस माँ, पिता की असली दुख, स्थिति को कोई नहीं समझ सकता, कैसे कटेगा ये जीवन उस लाडले की बिना, जो उनकी हर सांस मे समाया था, जिसके होने के एहसास मात्र से दिन और रात होते थे, जो जीने की उम्मीद था, अब उसके बिना कैसा जीवन।
 
सब सिखाते है, जीवन नस्वर है, दुनिया बेमानी है, किसी से उम्मीद मत रखो, किसी से प्यार मत करो, कब कौन किसे कहा छोड़ के चला जाए नहीं पता, सब अपना समय काट के चले जाते है, पता सबको है पर कैसे समझाये इस दिल को, कैसे न करे हम किसी से प्यार, कैसे...
 
कहते है समय सब भर देता है, शायद सही भी है, भर दिया मेरा जीवन , मेरे पापा के जाने के बाद, पर उनकी वो कमी तो आज तक कोई पूरी नहीं कर पाया, आज भी मैं उन्हे अपने सपनों मे पाता हूँ, मेरे साथ पाता हूँ जैसे वो कही गए ही नहीं, हा पर जिन कमियो मे उन्होने जीवन बिताया , उन कमियो को दूर न कर पाने का मलाल मुझे आज भी है, माँ को वो सब देना चाहता हूँ, देता हूँ पर फिर भी वो संतुस्टी नहीं मिलती जो शायद पापा को देने पे मिलती।
 
तो इन माँ पिता को क्या होगा जीवन तो अब नहीं भरेगा ईनका, जो हमेशा के लिए खाली हो गया, वो कैसे काटेंगे दिन,  लड़का जो चला गया, बेटी शायद खामोश हो गई हमेशा के लिए, हर एक पल, हर याद तीर की तरह खाव करेंगी कलेजे मे।
 
सच भगवान भी क्या क्या नहीं दिखाता इंसान को इस छोटी सी जिंदगी मे, क्या करे खुशियो का, समेटे, बटोरे, सँजोये, लुटाये या बस इसी तरह जिंदगी को खोते और काटते जाए?

Tuesday, July 11, 2017

काश जिंदगी एक खवाब होती !!!!


जिंदगी एक ख्वाब ही होती, तो अच्छा होता।

बुरे पल डराते, पर आँख खुलते ही, पल में खो जाते,

नित नए पंख लगा, हम उड़ते ही जाते तो अच्छा होता।

जिंदगी एक ख्वाब ही होती, तो अच्छा होता।

वो ख्वाइशों के पुल, वो सपनों की लड़िया,

हल पल नई कहानी, कुछ जानी, कुछ अनजानी,

हम युही उस बहाव में, बहते जाते तो अच्छा होता।

जिंदगी एक ख्वाब ही होती, तो अच्छा होता।

वो स्वप्न सुंदर नगरी, वो ख्वाबो की उड़ान,

वो पल में बदलते छड़, वो तृप्ति की मुस्कान,

इन्ही पलों में गुजरता जीवन, ख्वाब सच्चा होता ।

जिंदगी एक ख्वाब ही होती, तो अच्छा होता।

 

                    --- अमित कुमार श्रीवास्तव

Thursday, April 27, 2017

Judging a book by its cover, May Astonished...

An old lady handed her cheque to a bank teller and said, “I would like to withdraw ₹500..” The female teller told her, “For withdrawals less than ₹5,000, please use the ATM”. The old lady then asked, “Why?” The teller irritably told her, “These are rules. Please leave if there is no other matter. There is a queue behind you.” She then returned the card to the old lady. The old lady remained silent. But she returned the cheque to the teller and said, “Please help me withdraw all the money I have.” The teller was astonished when she checked the account balance. She nodded her head, leaned down and said to the old lady, “My apologies Granny, you have ₹3.5 billion in your account and our bank does not have so much cash currently. Could you make an appointment and come again tomorrow?" The old lady then asked, “How much am I able to withdraw now?” The teller told her, “Any amount up to ₹300,000.” The old lady then told the teller that she wanted to withdraw ₹300,000 from her account. The teller did so quickly and handed it to the old lady respectfully. The old lady kept ₹500 in her bag and asked the teller to deposit the balance of ₹299,500 back into her account. The teller was dumbfounded. Moral- Never judge a book by its cover !!!

#Copied but inspirable

Friday, March 10, 2017

Happy Holi ... 2017

...Happy Holi to my all Dear Friends...

Some memory to share with you all from 2015 Archive.

उफ़ ये दुनिया कितनी स्वार्थी है............?

सभी अपनी अपनी इज्ज़त के प्यारे है, पर ये दूसरों के लिए नहीं सोचते, खुद बड़े हुए तो ठीक दूसरा बड़ा है उसकी कोई अहमियत नहीं। अपने आप को सब कुछ चाहिए दूसरे को कुछ मिले या न मिले उसकी परवाह नहीं, ये दक़ियानूसी खयालात ले के कोई कब तक जी सकता है।
खुद जियो और दूसरे को भी जीने दो, ये बस सुनने सुनाने के लिए रह गया है। खुद तो मजे मे जी लो दूसरे की जिंदगी हराम कर दो, आजकल सब इसी फिराक मे रहते है। कहते है न खाली दिमाग शैतान का घर, एक दम सही कहा गया है, नहीं कुछ काम मिले तो सबको लड़वा के देख लो, जैसा की लोग पहले किया कराते थे। पहले लोग मुर्गा लड़ाते थे आज कल लोगो को लड़ा के मज़ा लेते है।
चाहो की सब कुछ छोड़ छाड़ कर अकेले जियो तो भी जीने नहीं देते, हज़ारो रास्ते तलाश कर ही लेते है परेशान करने के, हम नहीं तो हमारे निकट सम्बंधी ही सही, कही से भी हमारे जीवन मे प्रवेश कर ही लेते है और फिर शुरू उत्पात मचाना। ये भी नहीं सोचते की उनकी इन सब हरकतों से दूसरों के जीवन मे क्या उथल पुथल हो जाएगी।
ऐसे लोगो को सिर्फ अपने से मतलब होता है, खुद से प्यार करते है और दूसरों से प्यार करने का दिखावा भी गजब का करते है, काम पड़ा तो आप ही भगवान है इनके नहीं तो आप शैतान से भी कही बढ़ कर है इनके लिए। काम निकालो, लात मारो बस यही एक मात्र लक्ष्य है इनके जीवन का।
इनकी कुछ भी याद करने की छमता तो इतनी कमजोर होती है की, चंद पलो मे ही आपके उपकार या मदद को भुला कर आपको गाली देने पे उतारू हो जाए, पुराने किसी गलती को निकाल कर या नई मनगढ़ंत बना कर, फिर झट से पलट भी जाए अगर लगे की अरे अभी तो काम पड़ने वाला है।

Useful Social Manners

1.Only call someone twice in a row unless it's urgent. If they don't answer, wait for them to call back. They might be busy, sick, o...