Pages

Tuesday, December 9, 2014

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती....!!!!!!!

लहरो से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

नन्ही चीटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फ़िसलती है,
मन का विश्वास रगो में साहस भरता है,
चढ़ कर गिरना, गिर कर चढ़ना, न अखरता है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती. 

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. 

डुबकियाँ सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौट कर आता है,
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. 

असफ़लता एक  चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
जब तक न सफ़ल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम,
कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. 

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. 

No comments:

Useful Social Manners

1.Only call someone twice in a row unless it's urgent. If they don't answer, wait for them to call back. They might be busy, sick, o...