मत पूछो आलम हमारे दिल की बे-बसी का 
क़यामत की भीड़ है आस पास,दिल मैं मगर तन्हाई है 
यूँ दिल के आँगन मे न उसकी याद की आहत हुई 
जैसे दूर किसी वादी मे, बजती कोई शेहनाई है . 
खा कर धोखा ख़ुद अपनी ही तक़दीर के हाथों हम 
क्या इल्ज़ाम दे किसी को हम , हमारी किस्मत ही हरजाई है 
तेरे लौट आने की राह ढेखना बन गई है मेरी आदत 
ख़ुशी तो नही किस्मत मे हाँ मगर , ग़म से आशनाई है 
ये भी नही की ख़ाब मे अगर तुझ को छू लूं 
तू तो नही है आया पर याद तेरी ,हम से मिलने आई है.....!!
No comments:
Post a Comment