Pages

Friday, May 7, 2021

मैं भी पॉज़िटिव हूँ….

 काढ़ा, ग़रारा, हल्दी, अदरक

दवाई, योगा , हाथ धो, मुँह बंद रख,

भाप ले, ऑक्सिजन चेक कर

ताप नाप, प्रोनिंग, उल्टा लेट कर,

14 दिन का बनवास है

कैकेयी नहीं , करोना का शाप है,

अछूत हुए, मलिक्च हुए, और हुए बदसूरत

कुत्तों जैसे खाना पाकर, अपनो से ही हुए विरक्त,

खाँस खाँस कर छाती फट गई

नहीं सुगंध और स्वाद की लग गई,

हाय करोना अब तो बस कर

दुनिया को , तेरे साये से मुक्त कर।।


(Home Isolation - Day 9)

No comments:

नया सवेरा

  नया सवेरा , नई शुरुआत , खुशियों के संग , सपनों के साथ। जूनियर स्कूल की यादें प्यारी , अब सीनियर स्कूल की बारी।   हर कोने में नई उमंग...