Pages

Sunday, November 29, 2020

कोई अपने घर में दिया यूँ जलाये

कोई अपने घर में दिया यूँ जलाये
कि उसका उजाला मेरे घर में आये || 

लपेटे है मुझको उदासी लता सी
उदासी है छायी हृदय पर घटा सी
कोई अपने घर इस तरह गुनगुनाये
कि आवाज उसकी मेरे घर में आये || 

नहीं ज्ञात मुझको कि मधुमास क्या है
नहीं ज्ञात है पुष्प की बास क्या है
कोई फूल जूड़े में  ऐसे  सजाये
कि खुशबु हवा से मेरे घर में आये || 

अकेला पड़ा हूँ मै छोटे से  घर में
हूँ अजनबी इस  अनोखे शहर में
कोई अपना घर इस तरह भूल जाये
कि अपना समझ कर  मेरे घर में आये  ||

कोई अपने घर में दिया यु जलाये.......

No comments:

Movie Review - Stree 2

I tried my hand in reviewing the movie here, done the same thing in the past too, if you like this and encourage me then i can plan in futur...