मेरा जीवन मेरी बातें....... अब कहने को बहुत कुछ है... जीवन भी इतना लंबा गुज़ार चुका हू अब तक, पर आप बस उतना ही जाने जितना आप एंजोय कर सके और कुछ उपयोगी, सोचने योग्य तथ्य.
Here Few interesting Moments of my life and some valuable stuff for you all...
Link to My Channel : -
www.youtube.com/channel/UCcUICQLOicH9BB05GD9-5vQ?sub_confirmation=1
Tuesday, September 15, 2020
Monday, June 8, 2020
कॅरोना दोहे
जब भी बाहर जाइये, रखिये सेनिटाइजर साथ,
गलती से कुछ छू गया, तुरंत धोइये हाथ।
वर्क फ्रॉम होम की रीत है, क्यों निकले तू रोड़
जहाँ भीड़ को देखिए, ले कदम को मोड़।
बाहर जाना जो पड़े, मजबूरी को ठान
रखिये सुरक्छा स्वयं की, घर आ के स्नान।
हाथ मे हाथ न राखिये, बढ़े रोग से रोग
दो गज़ दूरी होने से ,रहे सुरक्छित लोग।
मुख पर मास्क लगाई के, हाथो में दस्ताने
रख जेब मे सेनिटाइजर, शान चले मस्ताने।
हिंदुस्तानी प्रथा है, उठे नमस्कार में हाथ
कॅरोना जो छू गया, कोई न देगा साथ।
बोलन को अभी रोक है, चुमन को अभिशाप
नैनन से चर्चा करो, गले मिलायन पाप।
वर्क फ्रॉम होम में चचा है, चाची ऑन द ज़ूम
ऑनलाइन क्लास में बच्चे है, रहा कॅरोना झूम।
ऑनलाइन सब चले है, ऑफलाइन सब ठप्प
मिलना हो तो किससे मिले, किससे करे अब गप्प।
गूगल मीटिंग हो रही, ज़ूम क्लास है ऑन
टीम व्यूअर पर ऑफिस है, मोबाइल पर कान।
बाहर कॅरोना घूम रहा, हम सब घर मे बन्द
दिन पर दिन बीते पड़े, काम धाम सब मन्द।
गलती से कुछ छू गया, तुरंत धोइये हाथ।
वर्क फ्रॉम होम की रीत है, क्यों निकले तू रोड़
जहाँ भीड़ को देखिए, ले कदम को मोड़।
बाहर जाना जो पड़े, मजबूरी को ठान
रखिये सुरक्छा स्वयं की, घर आ के स्नान।
हाथ मे हाथ न राखिये, बढ़े रोग से रोग
दो गज़ दूरी होने से ,रहे सुरक्छित लोग।
मुख पर मास्क लगाई के, हाथो में दस्ताने
रख जेब मे सेनिटाइजर, शान चले मस्ताने।
हिंदुस्तानी प्रथा है, उठे नमस्कार में हाथ
कॅरोना जो छू गया, कोई न देगा साथ।
बोलन को अभी रोक है, चुमन को अभिशाप
नैनन से चर्चा करो, गले मिलायन पाप।
वर्क फ्रॉम होम में चचा है, चाची ऑन द ज़ूम
ऑनलाइन क्लास में बच्चे है, रहा कॅरोना झूम।
ऑनलाइन सब चले है, ऑफलाइन सब ठप्प
मिलना हो तो किससे मिले, किससे करे अब गप्प।
गूगल मीटिंग हो रही, ज़ूम क्लास है ऑन
टीम व्यूअर पर ऑफिस है, मोबाइल पर कान।
बाहर कॅरोना घूम रहा, हम सब घर मे बन्द
दिन पर दिन बीते पड़े, काम धाम सब मन्द।
Thursday, May 21, 2020
Corona Yug (कोरोना युग)
ये कैसा समय तूने, बनाया ओ खुदा
घर बैठे हर इंसान, हो इंसानो से जुदा।
यीशु तेरी महिमा भी, अब काम नही आई
21 दिन क्या कम थे, जो और बढ़ गई जुदाई।
डॉक्टर भी लाचार है, सब बैठे राम भरोसे
अमीर तो सब बच गए, गरीबो को कौन परोसे।
भगवान बैठा तू कहाँ, क्यू लीला नही दिखता
छूट रहा है धैर्य अब, यूँ तन्हा रहा नही जाता।
नानक भरोसे देश है अब, मोदी भरोसे हम
ये बेचैनी, ये लाचारी, को कैसे करे हम कम।
कोई तो करो उपाय विष्णु, कोई तो रूप धरो
नही तो हे शिव, विष भांति कोरोना को गले मे भरो।
राधे बोलो तुम ही सही, शायद सुन ले कृष्णा
अब हम सहने में सक्छम नही, ये बढ़ती हुई तृष्ना।
नही सुन सके कोई तो, बस कर दो इतना उपकार
मंदिर, मस्जिद, गिरजा, द्वारे खुलवा दो, हम कर लेंगे दरकार।
बस इतनी सी है अरज मेरी, सुन लो हे कृपा निधान
सब स्वस्थ रहे, फिर काम पे चले, दे दो हमें वरदान।
- प्रार्थी (अमित कुमार श्रीवास्तव)
घर बैठे हर इंसान, हो इंसानो से जुदा।
यीशु तेरी महिमा भी, अब काम नही आई
21 दिन क्या कम थे, जो और बढ़ गई जुदाई।
डॉक्टर भी लाचार है, सब बैठे राम भरोसे
अमीर तो सब बच गए, गरीबो को कौन परोसे।
भगवान बैठा तू कहाँ, क्यू लीला नही दिखता
छूट रहा है धैर्य अब, यूँ तन्हा रहा नही जाता।
नानक भरोसे देश है अब, मोदी भरोसे हम
ये बेचैनी, ये लाचारी, को कैसे करे हम कम।
कोई तो करो उपाय विष्णु, कोई तो रूप धरो
नही तो हे शिव, विष भांति कोरोना को गले मे भरो।
राधे बोलो तुम ही सही, शायद सुन ले कृष्णा
अब हम सहने में सक्छम नही, ये बढ़ती हुई तृष्ना।
नही सुन सके कोई तो, बस कर दो इतना उपकार
मंदिर, मस्जिद, गिरजा, द्वारे खुलवा दो, हम कर लेंगे दरकार।
बस इतनी सी है अरज मेरी, सुन लो हे कृपा निधान
सब स्वस्थ रहे, फिर काम पे चले, दे दो हमें वरदान।
- प्रार्थी (अमित कुमार श्रीवास्तव)
Self composed Poem, its recitation and picture composition in the form of Prayer to All GOD, related to each and every community and groups in this pandemic of Corona Virus (CoVID19) to make world free from this disease soon, more suffering and loosing is unbearable now. Everyone stuck in their 12x12 room and loosing everything day by day.
Just a way to show my ability and talent to this world. Its my first video so encourage me with your likes and valuable comments and do subscribe to follow and listen me more in coming days....
Thanks - Amit Kumar Shrivastava
Wednesday, February 26, 2020
शिक्षा तू भी काम न आई....
क्या शिक्षित क्या अशिक्षित आज सभी एक ही कतार में लगें है. सुना था शिक्षा बहुत से अंतर पैदा कर देती है सोच में समझ में और रोज़ मर्रा के कामो के करने के तरीके में, पर जैसे खाना, पीना या निष्कासन नहीं बदला जा सकता, वैसे ही संगती के असर को भी नहीं बदला जा सकता, यहाँ शिक्षा तू भी काम नहीं आती. मनुष्य इतना असहाय हो जाता है की संगती का प्रभुत्व उसे उसकी समझ से ऊपर उठने नहीं देता. गलत सही का भेद भुला कर मनुष्य अमानवीय कर्मो और आसुरी प्रवृत्ति की ओर अग्रसर हो जाता है. भेद भाव, अमीर गरीब, हिंदू मुसलमान, आदमी औरत, काला गोरा, आप भाजपा की दुहाई देने लगता है, अपनी अपनी राय बना आपस में ही लड़ने लगता है, अपना अच्छा और दूसरे का बुरा उसे खूब आकर्षित करता है. यही काम अगर अनपढ़ करे तो हम एक बार को नासमझ समझ कर पचा सकते है पर अगर पढ़ा लिखा, अनुभवी, विद्वान पुरुष यह कृत्य करे तो हम सोचने पे मजबूर हो जाते है की - शिक्षा तू भी काम न आई.......
Saturday, December 14, 2019
Summer Vacation
Wo mama ka ghar, wo garmi ki chhuttiya
Wo maigi, wo mango, wo pant khol chicken khana
Wo amrud ke ped, wo nana ka gussa
Wo nani ki lori, wo mami ka dular
Wo mama ka padhana, wo mausi ka pyar
Wo badapan ka ahsaa, wo chhoto se ladna aur mar.
Bahut yaad aate hai bachapan ke din
Jab sochate hai akele, bhai bahano ke bin
Wo maigi, wo mango, wo pant khol chicken khana
Wo amrud ke ped, wo nana ka gussa
Wo nani ki lori, wo mami ka dular
Wo mama ka padhana, wo mausi ka pyar
Wo badapan ka ahsaa, wo chhoto se ladna aur mar.
Bahut yaad aate hai bachapan ke din
Jab sochate hai akele, bhai bahano ke bin
Friday, December 13, 2019
मैं ख़फ़ा हूँ.......
ना समझे कोई की, मैं क्यों लगने लगा जुदा हूँ,
कैसे कहु मैं तुमसे, की मैं ख़फ़ा हूँ.
बिन जाने, अनजाने या, फिर जानबूझकर
तुमने बोला, कहा, किया मुझे पराया,
ये भी न सोचा , ये भी न जाना,
मैं हूँ वही जिसने, तुमसे तुमको ही चुराया.
हार गया मैं खुद से ही आज, जब से जानी तेरी बातें,
भूल गया तू, कटती नहीं थी एकदूजे बिन ये रातें।
कह दिया जो मन में आया, झूठा , सच्चा या बेमानी,
क्या गलती थी मेरी इसमें, जो हमने ना स्वप्न में जानी.
मिला लिया औरो को भी, अपनी इस करतूत में,
जिनको दिया दिल, और रखा था, हमने अपने ताज पे
कुछ भी करो तुम, रह लो कही तुम
हम है वही और वही रहेंगे, जो भागे एक आवाज पे
अच्छा नहीं की मुझे गिरा कर, तुम ऊँचे बन जाओगे
कहा जाओगे , जहाँ जाओगे, अंत में मुझे बुलाओगे
क्या शाबित करना था तुमको, बुरा बना कर मुझे अंत में
भूल गए थे क्या तुम जीवन, बड़ा पड़ा है इस अनंत में।
हद होती है खुदगर्ज़ी की, हद होती है मनमर्जी की
समय छड़ीक है सुंदरता का, और छड़ीक अभिमान का
बड़ा बड़प्पन और संयम है, जो मैं मुझमे लिए हूँ
कैसे कहु मैं तुमसे, की मैं ख़फ़ा हूँ.
- अमित (बड़े दिल वाला)
कैसे कहु मैं तुमसे, की मैं ख़फ़ा हूँ.
बिन जाने, अनजाने या, फिर जानबूझकर
तुमने बोला, कहा, किया मुझे पराया,
ये भी न सोचा , ये भी न जाना,
मैं हूँ वही जिसने, तुमसे तुमको ही चुराया.
हार गया मैं खुद से ही आज, जब से जानी तेरी बातें,
भूल गया तू, कटती नहीं थी एकदूजे बिन ये रातें।
कह दिया जो मन में आया, झूठा , सच्चा या बेमानी,
क्या गलती थी मेरी इसमें, जो हमने ना स्वप्न में जानी.
मिला लिया औरो को भी, अपनी इस करतूत में,
जिनको दिया दिल, और रखा था, हमने अपने ताज पे
कुछ भी करो तुम, रह लो कही तुम
हम है वही और वही रहेंगे, जो भागे एक आवाज पे
अच्छा नहीं की मुझे गिरा कर, तुम ऊँचे बन जाओगे
कहा जाओगे , जहाँ जाओगे, अंत में मुझे बुलाओगे
क्या शाबित करना था तुमको, बुरा बना कर मुझे अंत में
भूल गए थे क्या तुम जीवन, बड़ा पड़ा है इस अनंत में।
हद होती है खुदगर्ज़ी की, हद होती है मनमर्जी की
समय छड़ीक है सुंदरता का, और छड़ीक अभिमान का
बड़ा बड़प्पन और संयम है, जो मैं मुझमे लिए हूँ
कैसे कहु मैं तुमसे, की मैं ख़फ़ा हूँ.
- अमित (बड़े दिल वाला)
Friday, December 6, 2019
मेरा देश बदल रहा है..
मेरा देश बदल रहा है, कुछ अच्छा हो रहा है.
अच्छे दिन आएंगे , अच्छे दिन आएंगे
सुना तो बहुत था, मगर यकीं नहीं था
लगा ये भी बस एक चुनावी सगूफा ही बन का रह जायेगा
मगर नहीं आज अच्छा दिन आया,
भले ही ये चुनावी वादा न हो,
भले ही किसी का पहले से तय इरादा न हो
पर कुछ हुआ, सोच बदली, देश बदला।
जय हो इन वीरो को, इनको सोच को
इनके किये काम को, पापियों के अंजाम को
अब नहीं खिलाएंगे, बिठा के जेल में,
जो कुछ भी होगा, जल्दी होगा.
घिनौनी सोच पे लगाम लगानी होगी
नहीं तो ऐसे ही चौराहे पे गोली खानी होगी
माँ, बहन , बेटी अब सुरक्छित होंगी.
सब पर कानून की अब कड़ी नजर होगी.
क्यों कुछ ही लोग इस करनी को अंजाम दे
क्यों नहीं न्याय व्यवस्था इसे अपना नाम दे
जब डर होगा, सीने में, भय होगा पीने में.
कोई नहीं निकलेगा , गलत राहों पे ,
बहुत सकूँ होगा जीने में,
- अमित
अच्छे दिन आएंगे , अच्छे दिन आएंगे
सुना तो बहुत था, मगर यकीं नहीं था
लगा ये भी बस एक चुनावी सगूफा ही बन का रह जायेगा
मगर नहीं आज अच्छा दिन आया,
भले ही ये चुनावी वादा न हो,
भले ही किसी का पहले से तय इरादा न हो
पर कुछ हुआ, सोच बदली, देश बदला।
जय हो इन वीरो को, इनको सोच को
इनके किये काम को, पापियों के अंजाम को
अब नहीं खिलाएंगे, बिठा के जेल में,
जो कुछ भी होगा, जल्दी होगा.
घिनौनी सोच पे लगाम लगानी होगी
नहीं तो ऐसे ही चौराहे पे गोली खानी होगी
माँ, बहन , बेटी अब सुरक्छित होंगी.
सब पर कानून की अब कड़ी नजर होगी.
क्यों कुछ ही लोग इस करनी को अंजाम दे
क्यों नहीं न्याय व्यवस्था इसे अपना नाम दे
जब डर होगा, सीने में, भय होगा पीने में.
कोई नहीं निकलेगा , गलत राहों पे ,
बहुत सकूँ होगा जीने में,
- अमित
Subscribe to:
Posts (Atom)
Useful Social Manners
1.Only call someone twice in a row unless it's urgent. If they don't answer, wait for them to call back. They might be busy, sick, o...
-
S ooner or later the itch begins. You can't help but feel it's time to make that job switch. The reasons could be varied: monetary,...
-
The Elephant Rope As a man was passing the elephants, he suddenly stopped, confused by the fact that these huge creatures were being...
-
On 15 August 1947, India attained freedom from the British Rule. Every year, August 15 is celebrated as the Independence Day in India. Th...