Pages

Thursday, March 24, 2022

मिशन कश्मीर

मिशन कश्मीर
खून बहा, नदियों में नीर
खो कर अपना धीरज धीर
डाल पगों में धर्म जंजीर
खींचे मानवता की चीर
विषय पटल है अति गंभीर
उस पर व्यावसायिकता खीर
अपना निज फल देखे पीर
बिन सोचे लोगो की पीर
मिट गया रांझा, लूट गई हीर
किसको माने सच्चा मीर
जग में फैला निरंकुश भीर

No comments:

भय ही प्रबल है।

दो उल्लू एक वृक्ष पर आ कर बैठे। एक ने साँप अपने मुँह में पकड़ रखा था।  दूसरा एक चूहा पकड़ लाया था।  दोनों जैसे ही वृक्ष पर पास-पास आकर बैठे।...