मेरा जीवन मेरी बातें....... अब कहने को बहुत कुछ है... जीवन भी इतना लंबा गुज़ार चुका हू अब तक, पर आप बस उतना ही जाने जितना आप एंजोय कर सके और कुछ उपयोगी, सोचने योग्य तथ्य.
Here Few interesting Moments of my life and some valuable stuff for you all...
Link to My Channel : -
www.youtube.com/channel/UCcUICQLOicH9BB05GD9-5vQ?sub_confirmation=1
Monday, March 18, 2024
भय ही प्रबल है।
Friday, March 8, 2024
तुम्हें मुबारक महिला दिवस
बहुत मुबारक, महिला दिवस
ए,
महिलाओ, मेरे जीवन की,
शांत पड़े, मेरे जीवन मे
भूचाल, बवंडर लाने की,
नीरस से, इस दैनिक पल मे
हर
एक रस, मिलाने की,
कड़वा, मीठा, खट्टा, खारा
पल पल, भर भर, पिलाने की,
रंग भी होते है, दुनिया मे
ये
अहसास, कराने की,
बदल, बदल कर, रंग हजारों
सब अवगत, करवाने की,
पल मे माशा, पल मे तोला
बदल
बदल, भरमाने की,
खुशियां, आँसू, दुख और चिंता
देने की, ले जाने की,
पैसे से, खुशिया नहीं मिलती
हर
दिन, ये समझाने की,
आज दिया, कल फिर कुछ देना
क्या मजाल, भूल जाने की,
गर भूले तो, माह पाप है
खेलूँगी
होली, बरसने की,
खाली घर को आकर भरना
भर भर के, तड़पाने की,
सब छूट गए, सब टूट गए
केवल
खुद से, जुड़ जाने की,
चैन गया , सुकून गया अब
सज़ा, पास तुम्हें, लाने की,
इंकछा गई, मन मार लिया
बस,
एक तमन्ना, तुम्हें पाने की,
धन, दौलत सब लूटा रहे
कोशिश, तुझे, खुश, कर जाने की,
मना रहे बस, तेरा दिवस ही
हर
पल, हर वर्ष, छोड़ चिंता, जमाने की,
तुम्हें मुबारक, महिला दिवस
ओ, महिलाओ, मेरे जीवन की।
-
अमित कुमार श्रीवास्तव
नया सवेरा
नया सवेरा , नई शुरुआत , खुशियों के संग , सपनों के साथ। जूनियर स्कूल की यादें प्यारी , अब सीनियर स्कूल की बारी। हर कोने में नई उमंग...
-
S ooner or later the itch begins. You can't help but feel it's time to make that job switch. The reasons could be varied: monetary,...
-
The Elephant Rope As a man was passing the elephants, he suddenly stopped, confused by the fact that these huge creatures were being...