मेरा जीवन मेरी बातें....... अब कहने को बहुत कुछ है... जीवन भी इतना लंबा गुज़ार चुका हू अब तक, पर आप बस उतना ही जाने जितना आप एंजोय कर सके और कुछ उपयोगी, सोचने योग्य तथ्य.
Here Few interesting Moments of my life and some valuable stuff for you all...
Link to My Channel : -
www.youtube.com/channel/UCcUICQLOicH9BB05GD9-5vQ?sub_confirmation=1
Thursday, January 25, 2024
Sunday, June 18, 2023
पिता भी जरूरी
बिन कहे जो समझ जाए
बिन मांगे जो दे जाएहमारी एक मुस्कान पे लूट जाए
हमारे एक आंसू पे बिखर जाए
साथ हो तो सारा जहान अपना
देने पे आए तो आसमान अपना
आशीर्वाद से उसके हर मुकाम अपना
प्यार से महके उसके गुलिस्तान अपना
खुद रहे भूखा की भर दे पेट हमारा
तन पे उसके एक ही कपड़ा, कपड़ो का अंबार हमारा
तमन्नाये अपनी बुझा दी, जला इक्छादीप हमारा
फिक्र नहीं खुद के अंधेरों की, भरे हमारे जीवन में उजियारा
समझने वाले समझ गए होंगे
मैं किसकी बात करता हूं
नहीं दोस्तो भ्रम न करना
मैं आज मां नही, बाप बाप करता हूं
कम नहीं पिता का भी योगदान, हमारे जीवन में
की त्यागा उसने भी है, अपना हर मुकाम जीवन में
मना के मां का दिन हम उसको तबज्जो खूब देते है
चलो आज पिता दिन मना, कमी को दूर करते है।
- अमित कुमार श्रीवास्तव
Saturday, April 8, 2023
कही अनकही बातें
बात करने से बात बनती है
बिन बात भी बात छनती है
कुछ बात हों तो बात करो
बिन बात कहा बात चलती है
लोग कुछ बात, बातों में नही कह पाते
वही बाते, आगे चल के बातें बनती है।
- अमित श्रीवास्तव
बिन बात भी बात छनती है
कुछ बात हों तो बात करो
बिन बात कहा बात चलती है
लोग कुछ बात, बातों में नही कह पाते
वही बाते, आगे चल के बातें बनती है।
- अमित श्रीवास्तव
Saturday, March 11, 2023
Happy Holi 🥳
Holi Dhamal and Masti 🥰
Youtube Vlog of enjoyments and fun we do and experienced.
https://youtu.be/_6jg5_YCTzI
Thursday, December 22, 2022
आज की नारी, सब पर भारी
नारी तू है शक्तिशाली, नही किसी से कम
नही अकेली है बलशाली, तुझमें अटूट है दम
तू है दुर्गा, तू ही अंबे, तू है माता काली
सारे जग में नाम करे तू, निडर घूम डाली डाली
कदम से कदम मिला कर चलना, कभी नही तू डरना,
क्या मजाल कोई कुछ भी बोले, जो चाहे वो करना
तू ही माता, तू ही बहना, तू ही बेटी प्यारी
तू ही सिखाए, प्यार करे और सींचे क्यारी क्यारी
पड़े जरूरत डांट के बोल तू, तेज़ आवाज़ में भारी
नही समय अब दबने का है, तू है आज की नारी
कुछ भी तू बन सकती है, तू कुछ भी कर सकती है
तुझमें साहस, तुझमें शक्ति, तुझमें महिमा बसती है
तान के चल तू सीना अपना, सर को नही झुकाना
नई रीत है, नया दौर, नारी का नया जमाना
जीत है तेरी पक्की अब तो, सारी दुनिया हारी
कर विश्वास निकल रस्ते पे, ठान ले, कर जंग जारी
इंदिरा बन, प्रतिभा बन तू, बन रजिया, लक्ष्मी संहारी
जान ले अब तू आज की नारी, है तू सब पर भारी
- अमित कुमार श्रीवास्तव
Friday, October 28, 2022
ज़िम्मेदार
ज़िम्मेदार होना या ज़िम्मेदारी का अहसास होना व्यक्ति के जीवन में बहुत मायने रखता है। आप भाग नही सकते जिम्मेदारियों से या आंख नही चुरा सकते, अगर आप सच में एक जिम्मेदार व्यक्ति है।
आपका अपना काम, समय, पैसा, व्यवहार कोई मायने नहीं रखता आपकी जिम्मेदारियों के सामने।
आपका ऑफिस है छुट्टी ले लो, आपको काम है छोड़ दो, आपको आराम करना है चल पड़ो, आपको खर्च नही करना पर पैसा बहा दो, तबियत खराब है कोई फर्क नहीं पड़ता, समय नही है फिर भी बर्बाद करो, कितना कोई हिसाब नही अगर आप जिम्मेदार है तो, वरना भाग जाओ ऐश करो किसी की कोई जवाबदेही नही, कोई आपसे उम्मीद भी नही रखेगा। जिम्मेदार होने पे उम्मीदें हजारों और पुरस्कार कोई नही, कही कुछ गलत हुआ तो तिरस्कार थाली में सजा के मिलता है।
कुछ लोग खुसनसीब होते है जिनकी जिम्मेदारियां लेने के लिए या साझा करने के लिए उनसे बड़े आगे पीछे रहते है, मेरे साथ तो वो भी नही, किसी का साथ, किसी का हाथ नही, और जो साथ खड़े हो सकते थे, उन्होंने भी बंधन तोड़ दिए, मुंह मोड़ लिए। किसी से कोई ख्वाइश, उम्मीद या आशा नही , जो करना है अकेले, जीना है अकेले। मैं खुश हूं, कोई शिकवा या गिला नहीं अगर मेरे अपने मुझसे दूर रहकर भी खुश है, मजे में है और संतुष्ट है। बड़े होने और जिम्मेदार होने का यही मतलब होता हैं शायद, और मैं, मैं तो जिम्मेदार हूं।
Thursday, July 21, 2022
Subscribe to:
Posts (Atom)
Useful Social Manners
1.Only call someone twice in a row unless it's urgent. If they don't answer, wait for them to call back. They might be busy, sick, o...
-
S ooner or later the itch begins. You can't help but feel it's time to make that job switch. The reasons could be varied: monetary,...
-
The Elephant Rope As a man was passing the elephants, he suddenly stopped, confused by the fact that these huge creatures were being...
-
On 15 August 1947, India attained freedom from the British Rule. Every year, August 15 is celebrated as the Independence Day in India. Th...